The Vocal Bharat

BPSC Teacher transfer : शिक्षकों के स्थानांतरण की नई प्रक्रिया शुरू : चार चरणों में होगा ट्रांसफर

BY. Aamir iqbal

बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिसके तहत विशेष आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी।इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी करते हुए 16 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जो स्थानांतरण प्रक्रिया की स्क्रूटनी करेंगे।

Photo Credit BY. Prabhat Khabar

चार चरणों में होने वाली स्थानांतरण की प्रक्रिया

1. पहला चरण: इस चरण में पांच श्रेणियों के तहत कुल 11,809 आवेदनों पर विचार किया जाएगा
1 प्रथम श्रेणी: इस श्रेणी में विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित शिक्षक होंगे।
2 द्वितीय श्रेणी: इस श्रेणी में गंभीर बीमारियों जैसे किडनी, हृदय, और लिवर रोग से पीड़ित शिक्षक होंगे।
3 तृतीय श्रेणी: विकलांग शिक्षक होंगे जिनका दिव्यांगता के आधार पर नियुक्ति हुई है
4 चतुर्थ श्रेणी: ऑटिज्म या मानसिक आधार पर दिव्यांगता से पीड़ित शिक्षक।
5 पंचम श्रेणी: विधवा शिक्षक
4 दूसरा चरण: इस चरण में पति या पत्नी के आधार पर स्थानांतरण के लिए आए 16,356 आवेदनों पर विचार किया जाएगा।3. तीसरा चरण: इस चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापना की दूरी के कारण महिला शिक्षकों से प्राप्त 1,62,167 आवेदनों पर विचार की जाएगी।
2. चौथा चरण: चौथा और आखरी चरण में पुरुष शिक्षकों के ऐसे ही आवेदनों पर विचार किया जाएगा।
स्क्रूटनी की प्रक्रिया और निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने ये स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि स्क्रूटनी के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में आवेदक शिक्षक से संपर्क नहीं करेंगे।सभी आवेदनों की स्क्रूटनी उपलब्ध कागजात के आधार पर की जाएगी, और इसके बाद स्थानांतरण या पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्क्रूटनी के बाद सभी आवेदनों को सीलबंद लिफाफे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को सौंपा जाएगा जिन्हें बाद में इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।शिक्षक अपने स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश इसी पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे।
देखिए आवेदको की संख्या और श्रेणियाँ
1. कैंसर रोगी: 760 आवेदन।
2. किडनी, हृदय, लिवर रोग: 2,579 आवेदन
3. दिव्यांगता के आधार पर नियुक्ति : 5,575 आवेदन।
4. ऑटिज्म या मानसिक दिव्यांगता : 1,557 आवेदन।
5. विधवा एवं परित्यक्ता: 1,338 आवेदन।
6. पति/पत्नी के आधार पर : 16,356 आवेदन।
7. ऐच्छिक स्थान से दूरी के आधार पर: 1,62,167 आवेदन।

स्थानांतरण की समयसीमा:
शिक्षा विभाग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार शिक्षकों की स्थानांतरण की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर भी मिलेगा, और स्क्रूटनी के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।स्थानांतरण आदेश इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की 10 सबसे खतरनाक नदियां जानिए सोनू सूद की कमाई के तरीके: किन किन चेज से कमाई करते हैं Samsung galaxy s25 ultra इस दिन होगी लॉन्च, जोड़े है कई नई फ्यूचर देखिये बिपाशा बसु के 10 सबसे बेहतरीन फिल्में देखिए क्रिकेट इतिहास का 10 सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाडियों का लिस्ट, भारत के धाकर बल्लेबाज भी है शामिल दिलजीत दोसांझ से जुड़ी ये रोचक बातें नहीं जानते ज्यादा लोग देखिए कितने पढ़े-लिखे है बॉलीवुड के ये स्टार किड्स A.R Rehman से जुड़ी कुछ ऐसी बातें नहीं जानते ज्यादा लोग नीतीश कुमार के बारे में 12 ऐसी बात जो नहीं जानते होंगे आप जसप्रीत बुमराह से जुड़ी कुछ रोचक बातें; नहीं जानते ज्यादा लोग