युपी के राजधानी लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सपा आधीयक्ष अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया | केजरीवाल बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बहुत जल्द हटा दिया जाएगा इस पर विपक्ष के किसी भी नेता ने कोई भी बयान नहीं दिया है सारे के सारे नेता चुप बैठ गये | अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दो से तीन महीने के अंदर ही योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा
photo cradit by. prokerala.com
200 से कम आएगी बीजेपी के सीटें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि इस दफह 200 से भी कम सीटें आने वाली है बीजेपी की | इस दफह हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है बीजेपी को 400 पार वाले नारे लगाने से कोई फायदा नहीं होने वाली जानता ये जान चुकी है की बीजेपी 400 पार की नारा क्यू लगा रही थे बीजेपी वाले को 400 से ज्यादा सीटें इसलिए चाहिए क्यूकी वो लोग इस देश से आरक्षण को खत्म करना चाहते है
More Stories
बिहार उपचुनाव हारने के बाद खुल कर गरजे तेजस्वी बोले – भाजपा के सामने झुक गए नीतीश
Bihar News: नीतीश कुमार का ग्रामीण इलाकों को 8837 करोड़ की बड़ी सौगात, सड़को का हाल होगा बेहतर
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का कहर सांस लेना हुआ मुस्किल, हफ्ते भर में AQI हुआ दोगुना