BY Aamir iqbal
राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क पर वन-वे ट्रेफिक का नियम लागू किया हैं देखा जाए तो दिल्ली हमेशा से पॉल्यूशन की चपेट में रहीं है मगर बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर पॉल्यूशन का लेवल ज्यादा हो गया है दिल्ली में रहने वाले लोगों के सांसों पर मंगलवार को भी पॉल्यूशन का संकट छाया हुआ था खास कर के दिल्ली के दक्षिणी – पूर्वी हिस्से में .
दिल्ली में कॉलेज को किया गया ऑनलाइन
राजधानी में पॉल्यूशन बढ़ने की वजह से दिल्ली के बहुत सारी कॉलेज ने भी बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में होने वाली क्लास को ऑनलाइन कर दिया है बच्चों को अब घर रह कर ही ऑनलाइन क्लास करना होगा.
दिल्ली में पॉल्यूशन की मार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी से जुड़ने वाली मथुरा , सूजान रोड के सभी हिस्सों पर वन-वे ट्रैफिक रूल लागू किया है आपको बता दूँ ये आदेश इस समय जारी किया गया जब दिल्ली जब मंगलवार को दिल्ली के आसमानों में पॉल्यूशन के एक गहरी परत छाई हुई थी जिसके वजह से दृश्यता का अस्तर भी काफी प्रभावित हुआ है
यातायात पुलिस एसके सिंह ने आदेश में कहा है कि अगले आदेश तक सभी प्रकार के सूजान , मथुरा रोड पर वन-वे ट्रैफिक नियम लागू रहेंगे
More Stories
बिहार उपचुनाव हारने के बाद खुल कर गरजे तेजस्वी बोले – भाजपा के सामने झुक गए नीतीश
Bihar News: नीतीश कुमार का ग्रामीण इलाकों को 8837 करोड़ की बड़ी सौगात, सड़को का हाल होगा बेहतर
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का कहर सांस लेना हुआ मुस्किल, हफ्ते भर में AQI हुआ दोगुना