महिंद्रा ने पेश किया Mahindra vision S, 2027 में होगा लॉन्च

महिंद्रा ने 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने नए कॉन्सेप्ट Mahindra vision S SUV से पर्दा उठाया है। यह कॉन्सेप्ट कार कंपनी के पहले दिखाए गए Vision T, Vision SXT और Vision X प्रोटोटाइप के बाद पेश की गई है। खास बात यह है कि

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 16, 2025

Mahindra vision S

महिंद्रा ने 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने नए कॉन्सेप्ट Mahindra vision S SUV से पर्दा उठाया है। यह कॉन्सेप्ट कार कंपनी के पहले दिखाए गए Vision T, Vision SXT और Vision X प्रोटोटाइप के बाद पेश की गई है। खास बात यह है कि विजन एस का डिजाइन प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब लगता है और इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra vision S का डिजाइन और एक्सटीरियर

Mahindra vision S का डिजाइन बॉक्सी शेप में है, जो इसे दमदार लुक देता है। इसमें आगे की तरफ ड्युअल पॉड एलईडी हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रिप वाले एलईडी डीआरएल और ग्रिल पर इल्युमिनेटेड लाइट स्ट्रिप दी गई है। इससे कार को एक फ्यूचरिस्टिक अपील मिलती है।
इसके अलावा इस गाड़ी में रग्ड ब्लैक बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट और पिक्सल शेप एलईडी फॉग लैंप्स भी लगे हुए हैं, जो की इसको और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स, कैमरा-बेस्ड ओआरवीएम, स्क्वायर व्हील आर्क्स और ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार के रूफ रेल्स, ब्लैक साइड स्टेप्स, रियर ग्लास पर जैरी कैन और लैडर जैसी खास चीजें भी दी गई हैं, जो इसे एक रफ-टफ एसयूवी का लुक देती हैं।
पीछे की ओर इसमें ब्लैक हाउसिंग वाली टेललाइट्स, पिक्सल शेप्ड फॉग लैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है।

इंटीरियर

Mahindra vision S

इंटीरियर में ड्युअल टोन नेवी ब्लू और ग्रे थीम रखी गई है। डैशबोर्ड पर ड्युअल स्क्रीन सेटअप, लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न टच वाले एसी वेंट्स दिए गए हैं।
सेंटर कंसोल को ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है जिसमें कप होल्डर, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड हैं और लेदरेट अपहोल्स्ट्री पर व्हाइट स्टिचिंग दी गई है।

Mahindra vision S

लॉन्च और मुकाबला

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि Mahindra vision S सीरीज प्रोडक्शन साल 2027 से शुरू होगा और उसी साल इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा।
भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सायरोस, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO जैसी पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें