By Amir iqbal
देखा जाए तो भारतीय खेल जगत मे लोगों का रुझान अक्सर क्रिकेट की तरफ ज्यादा रहा है मगर भारतीय फुटबॉल टीम मे एक ऐसा खिलाड़ी आता है जो लोगो को अपने खेल से फुटबाल देखने पर मजबूर कर देता है वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो
और मेसी के बाद सबसे ज्यादा गोल लगाने वाला खिलाड़ी बन जाता है फुटबाल का नाम आते ही सबके जुबान पर एक ही नाम आता है सुनील छेत्री | बाइचुगं भुटिया के बाद भारतीय फुटबाल की बेटन थामने वाले सुनील छेत्री के कप्तानी में भारतीय टीम कई सारी उपलब्धियां हासिल की है भारतीय टीम सुनील छेत्री के कप्तानी में ही 27 साल बाद पहली दफह एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया सुनील की माँ भी एक फुटबाल खिलाड़ी रहीं है सुनील की माँ नेपाल की तरफ से राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए खेला है | सुनील छेत्री ने गुरुवार को अपने सन्यास लेने की घोषणा किया 39 साल के छेत्री ने अबतक 150 मैचों में 94 गोल किए है सुनील छेत्री कोलकाता में 6 जून को अपनी आखिरी मैच खेलेंगे ये मैच फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइगं कुवैत से खेला जाएगा सुनील छेत्री अपना आखिरी 151 मैच खेलेंगे और अपने इस करियर को अलविदा कहेंग
photo credit by. Hindustan times
कई महीने से आ रहे थे सन्यास लेने का ख्याल
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा की पिछले कुछ महीनों से ये ख्याल आ रहा था की अब समय आ गया है की अब मेरा आखिरी मैच हो
सुनिल छेत्री के सन्यास बाइचुगं भुटिया पर बोली बड़ी बात
सुनील छेत्री के सन्यास के ऐलान पर पुर्व फुटबाल कप्तान बाइचुगं भुटिया ने कहा ये भारतीय फुटबाल का बहुत बड़ा नुकसान है
सुनील छेत्री को कई सारे अवार्ड से सम्मानित किया गया है
कप्तान सुनील छेत्री को कई सारे अवॉर्ड भी मिल चुके है सुनील छेत्री को 2011 में अर्जुन अवार्ड 2019 में पद्मश्री और 2021 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया है
More Stories
बिहार उपचुनाव हारने के बाद खुल कर गरजे तेजस्वी बोले – भाजपा के सामने झुक गए नीतीश
Bihar News: नीतीश कुमार का ग्रामीण इलाकों को 8837 करोड़ की बड़ी सौगात, सड़को का हाल होगा बेहतर
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का कहर सांस लेना हुआ मुस्किल, हफ्ते भर में AQI हुआ दोगुना