BAN NEWS : ICC ने बांग्लादेश महिला क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन, मैंच फिक्सिंग का था आरोप

बांग्लादेश की स्पिनर गेंदबाज शोहली अख्तर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा 5 साल के लिए बैन कर दिया है | शोहली अख्तर पर 2023 के विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा था जिसपर ICC द्वारा जांच बैठाई गई थी जिसमें शोहली अख्तर को दोषी पाया गया | इस करप्शन के कारण शोहली पर 5 साल का ICC द्वारा बैन लगा |

Photo Credit Nationwide 90FM

खेल जगत को किया शर्मशार
वैसे देखा जाए तो आए दिन ICC द्वारा किसी ना किसी खिलाड़ी पर टिप्पणी या बैन जैसे खबरें आती रहती है | मगर इस बार जो खबर निकल के बाहर आई है वो किसी भी खेल जगत को शर्मशार करने वाली है अख्तर द्वारा किया गया ये शर्मनाक हरकत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ लाखों फेंस का भरोसा तोड़ने की काम करी है

अख्तर ने कबूल की जुर्म
बांग्लादेश महिला क्रिकेट शोहली अख्तर ने मैंच फिक्सिंग करने की जुर्म क़बूल कर लिया है शोहली ने ICC के आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4, और 2.4.7 का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट खेलने से 5 साल के लिए बैंन किया गया | ये बैन 10 फरवरी 2025 से शुरू होकर फरवरी 2030 तक बनी रहेगी |

Photo Credit Gulf News

साथी प्लेयर को भी उकसाया
आईसीसी के अनुसार शोहली अख्तर अपने साथी खिलाड़ी को 14 फरवरी 2023 को होने वाली मैंच में फिक्सिंग करने के लिए उकसाया, अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ी को वॉयस नोट भेजी जिसमें मैंच फिक्सिंग करने के लिए उकसाया गया था

साथी प्लेयर को दी 20 लाख का ऑफर
शोहली अख्तर ने अपने साथी प्लेयर को मैंच फिक्सिंग करने पर 20 लाख की ऑफर दी, अख्तर ने जो वॉयस नोट अपने साथी प्लेयर को भेजी थी उसमें कहा गया था कि मेरा कजिन अपने मोबाइल पर सट्टा लगाता है और उसकी कजिन चाहता है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली मैंच में तेज गेंदबाज के खिलाफ उसी गेंद पर हिट विकेट हो जिसपर उन्हें बताया जाए इसके बदले उन्हें 20 लाख बांग्लादेश टका देने की भी बात कहीं गई |

साथी प्लेयर ने करी साफ़ मना
ICC द्वारा ये बताया गया की शोहली अख्तर ने जिस प्लेयर को फिक्सिंग करने के लिए उकसाई, उसने फिक्सिंग करने से साफ मना कर दी और इस चीज की काम्प्लेन भी कर दी | उन्होंने ICC को अख्तर द्वारा भेजी गई वॉयस नोट की कॉपी भी भेजी | शोहली अख्तर ने एंटी करप्शन यूनिट (ACU) से बात करते हुए अपनी जुर्म मन ली है

 

 

40 साल के ऋद्घिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को किया अलविदा

PM Modi : जानिये कौन है PM मोदी से सवाल पूछने वाले बिहार के विराज कुमार

Bihar News : बिहार वालों को मिला बड़ा तोहफा, बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत

BIHAR NEWS : नवादा को मिला सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा , मेडिकल कॉलेज के साथ दिया 211 करोड़ का बड़ा सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *