The Vocal Bharat

cropped-My-project-2-1.png

The Vocal Bharat

by Md. Iqbal

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। मनोज तिवारी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये घोषणा किया जिसमे उन्होंने लिखा की ‘ क्रिकेट खेल को अलविदा , इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है मेरा मतलब है की हर एक चीज जिसके बारे मे मैने कभी सपने में भी नही सोचा था , उस समय से लेकर जब मेरे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से चुनौती मिली थी, में इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा जो हमेशा मेरे साथ है ।

मनोज तिवारी का अब तक का क्रिकेट का सफर

मनोज तिवारी ने 141 प्रथम श्रेणी मैच में कुल 9908 रन बनाए जिसमे 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है। मनोज तिवारी का अबतक के सबसे बेहतरीन स्कोर नावाद 303 रन का रहा है

Photo credit: India.com


मनोज तिवारी 2022–23 रणजी ट्राफी में बंगाल टीम की कप्तानी भी की जिनमे उसकी टीम फाइनल में सौराष्ट्र से हार गई थी। मनोज तिवारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे सर्वश्रेष्ठ पारी 2011 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 104 रन की थी। मनोज तिवारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में युवा मामले और खेल राज्य मंत्री हैं