The Vocal Bharat

by MD IQBAL

कोहली और रोहित के बगैर टीम इंडिया ने लगाई वेस्टइंडीज के बॉलरों का क्लास। वनडे सीरीज के तीसरी और आखरी मैच में धुंआधार तरीके से बैटिंग करते हुए 50 ओवर में महज 5 विकेट गवाकर कुल 351 रन बनाया। जिसमे ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभमन गिल ने 143 रन की ओपनिंग साझेदारी करी । बाकी बल्ले ने भी इस विशाल स्कोर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने मात्र 151 पर ही सिमट गई।

Credit – NDTV Sports

टीम इंडिया की ओर से बैटिंग करते हुए ईशान किशन 77 रन 64 गेंद, सुभमन गिल 85 रन 92 गेंद, हार्दिक पांडिया 70 रन 52 गेंद,सूर्य कुमार 35 रन 30 गेंद, संजू सैमसन 51 रन 41 गेंद मे बनाया। और टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग करते हुए मुकेश कुमार :– 3/30 सार्दुल ठाकुर :– 4/37 कुलदीप यादव :– 2 जयदेव उनादकट। :– 1 विकेट लिए।