by MD IQBAL
कोहली और रोहित के बगैर टीम इंडिया ने लगाई वेस्टइंडीज के बॉलरों का क्लास। वनडे सीरीज के तीसरी और आखरी मैच में धुंआधार तरीके से बैटिंग करते हुए 50 ओवर में महज 5 विकेट गवाकर कुल 351 रन बनाया। जिसमे ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभमन गिल ने 143 रन की ओपनिंग साझेदारी करी । बाकी बल्ले ने भी इस विशाल स्कोर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने मात्र 151 पर ही सिमट गई।
टीम इंडिया की ओर से बैटिंग करते हुए ईशान किशन 77 रन 64 गेंद, सुभमन गिल 85 रन 92 गेंद, हार्दिक पांडिया 70 रन 52 गेंद,सूर्य कुमार 35 रन 30 गेंद, संजू सैमसन 51 रन 41 गेंद मे बनाया। और टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग करते हुए मुकेश कुमार :– 3/30 सार्दुल ठाकुर :– 4/37 कुलदीप यादव :– 2 जयदेव उनादकट। :– 1 विकेट लिए।
More Stories
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड, फैमिली , उम्र, नेटवर्थ, गाड़ी, और कुछ रोचक बातें
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया बड़ा ऐलान जल्द ही लेंगे फुटबाल से सन्यास
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने लिया सभी क्रिकेट फार्मेट से सन्यास