The Vocal Bharat

पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर आपने रिल्स के माध्यम से या यूट्यूब पर विकास दिव्यकीर्ति को जरूर देखे होंगे विकास दिव्यकीर्ति अक्सर अपने मोटिवेशनल वीडियो के लिए सुर्खियों में रहते है बड़े बड़े सोशल मीडिया चैनल वाले उनका इंटरव्यू करते नजर आते है तो चलिए जानते है आखिर कौन है ये विकास दिव्यकीर्ति और कितनी है इनकी नेट

photo credit by. Moneycontrol Hindi

विकास दिव्यकीर्ति कौन है:Who is vikas Divyakirti
1973 में हरियाणा में एक हिन्दी के प्रोफेसर के घर जन्म लिये विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के मोहताज नहीं है विकास दिव्यकीर्ति ने बीए, एमए, एमफिल ,पीएचडी, के साथ साथ अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पीजी भी किए हुए है विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम भी किए हैं 1996 में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस का एग्जाम निकाल लिए थे एक साल गृह मंत्रालय मे काम करने के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने अपने जॉब से इस्तीफा दे दिया था

Photo credit by. Swarajya

दृष्टि आईएएस की शुरुआत: Launch of Drishti IAS
सिविल सर्विस के जॉब से इस्तीफा देने के बाद साल 1999 में विकास दिव्यकीर्ति ने दृष्टि आईएएस कि शुरुआत किया. जहाँ से अबतक बहुत सारे बच्चों ने अपना सिविल सर्विस का सपना पूरा करने में सफल रहे है. विकास दिव्यकीर्ति एक टीचर के साथ साथ अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर , अच्छे लेखक भी है उन्होंने कई सारे बुक और आर्टिकल भी लिखे है

विकास दिव्यकीर्ति की कमाई : Vikas Divyakirti Earnings
विकास दिव्यकीर्ति की बड़ी कमाई दृष्टि आईएएस कोचीन सेंटर से आती है इसके अलावा उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कमाई का बड़ा स्रोत है उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.5 करोड़ फाॅलोअर्स है जिससे विकास दिव्यकीर्ति को एक मोटी कमाई यूट्यूब से भी होती है विकास दिव्यकीर्ति की सालाना इंकम लगभग 2 करोड़ है विकास दिव्यकीर्ति की सम्पत्ति पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है फिलहाल उनकी कुल नेटवर्थ 25 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है