जम्मू कश्मीर के कठुआ में 5 जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए है ये बीते 5 दिन के अंदर दूसरी दफह ऐसा हुआ है कि आतंकवादियो ने भारतीय जवान के उपर हमला करा आतंकवादी ने घात लगा कर भारतीय सेना के ट्रक के उपर हमला किया है इस हमले में 5 जवान के शहीद होने और 5 जवान बुरी तरह घायल हो गए है घायल जवानों को अस्पताल में इलाज चल रहीं है
इस कायराना हमले को देने वाले आतंकवादियो की खोज के लिए भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है
आपको बता दूँ की बीते सोमवार शाम आतंकवादियो ने कायराना तरीके से भारतीय सेना के ट्रक पर हमला कर दिया ट्रक पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें 5 जवानों की शाहिद होने की खबर सामने आईभारतीय सेना ने गोलगड़ी वन क्षेत्र मे आतंकवादियो के एक सामुह को चारो तरफ से लिया है दोनों तरफ से गोलीबारी चलने की खबर सामने आई है अभी फ़िलहाल ऑपरेशन जारी है सोमवार को हुए इस आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवाब उत्तराखण्ड के निवासी थे जवानों का नाम राइफलमेन अनुज नेगी , आदर्श नेगी नायब सूबेदार आनंद सिंह और विनोद सिंह है
भारतीय सेना जब जम्मू कश्मीर के कठुआ के बडनोटा में एक तलाशी अभियान चला रहे तभी आतंकियों द्वारा इस कायराना हमले को अंजाम दिया गया जिसमें हमारे देश ने अपने 5 वीर जवान खो दिए
Leave a Reply