The Vocal Bharat

जम्मू कश्मीर में फिर से हुआ आतंकी हमला पांच वीर जवान हुए शाहिद

जम्मू कश्मीर के कठुआ में 5 जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए है ये बीते 5 दिन के अंदर दूसरी दफह ऐसा हुआ है कि आतंकवादियो ने भारतीय जवान के उपर हमला करा आतंकवादी ने घात लगा कर भारतीय सेना के ट्रक के उपर हमला किया है इस हमले में 5 जवान के शहीद होने और 5 जवान बुरी तरह घायल हो गए है घायल जवानों को अस्पताल में इलाज चल रहीं है
इस कायराना हमले को देने वाले आतंकवादियो की खोज के लिए भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है

Photo credit by. Times of india

आपको बता दूँ की बीते सोमवार शाम आतंकवादियो ने कायराना तरीके से भारतीय सेना के ट्रक पर हमला कर दिया ट्रक पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें 5 जवानों की शाहिद होने की खबर सामने आईभारतीय सेना ने गोलगड़ी वन क्षेत्र मे आतंकवादियो के एक सामुह को चारो तरफ से लिया है दोनों तरफ से गोलीबारी चलने की खबर सामने आई है अभी फ़िलहाल ऑपरेशन जारी है सोमवार को हुए इस आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवाब उत्तराखण्ड के निवासी थे जवानों का नाम राइफलमेन अनुज नेगी , आदर्श नेगी नायब सूबेदार आनंद सिंह  और विनोद सिंह है

भारतीय सेना जब जम्मू कश्मीर के कठुआ के बडनोटा में एक तलाशी अभियान चला रहे तभी आतंकियों द्वारा इस कायराना हमले को अंजाम दिया गया जिसमें हमारे देश ने अपने 5 वीर जवान खो दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *