प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा हादसे पर जताया शोक, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान-माल के नुकसान की सूचना से वे

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, August 3, 2025

गोंडा हादसे

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान-माल के नुकसान की सूचना से वे अत्यंत दुःखी हैं। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गोंडा हादसे पर पीएम ने राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की

गोंडा हादसे

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से पीड़ितों की सहायता की जाएगी। हर मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, जबकि प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें