BY. Aamir iqbal
लॉरेंस बिश्नोई ये नाम भारत के कुख्यात अपराधियों के लिस्ट में शामिल है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश इसके आतंक से परेशान है 22 फरवरी 1992 को पंजाब के शहर फजिल्लका में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई के पिता लाविंदर सिंह एक पुलिस कांस्टेबल थे लॉरेंस की माँ एक पढ़ी लिखी गृहणी है कहते हैं लॉरेंस की माँ ने उसका नाम इसलिए लॉरेंस रखी थी क्युकी लॉरेंस कि पैदा होने के बाद उसका कलर दूध जैसे सफेद था इसलिए उसका नाम लॉरेंस रखा गया , लॉरेंस एक क्रिस्चियन नाम है जिसका मतलब सफेद चमकने वाला होता है
वैसे तो लॉरेंस के परिवार के पास करोड़ों की खानदानी जमीन थी इसलिए लॉरेंस की परवरिश अच्छी तरह की हुई थी लॉरेंस ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत फजिल्लका से ही किया था मगर आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चला गया जहां उसने डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया कहा जाता है की लॉरेंस बिश्नोई जुर्म कि दुनिया में यही पाव रखा था
लॉरेंस बिश्नोई का अपराध की दुनिया में शुरुआत
लॉरेंस बिश्नोई ने यूनिवर्सिटी में होने वाली छात्र इलेक्शन में अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हुआ था मगर उस इलेक्शन में उसकी हार हो गयी थी जिसकी वजह से कॉलेज के दोनों गुटों में लड़ाई हो गयी जिसके दोरान लॉरेंस ने जितने वाले छात्र पर पिस्टल से गोली चला दिया जो जुर्म की दुनिया में इसकी पहली एंट्री मानी जाती है इसके बाद लॉरेंस जुर्म की इस दलदल में जाता ही चला गया
फिल्मस्टार को धमकियां
2018 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारने की धमकी और 2022 में पंजाबी सिंगर मुसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस का नाम देश के हर कोई जानने लगा 32 वर्षीय लॉरेंस पर अबतक लगभग 70 se ज्यादा केस चल रहा है जिसमें हत्या, उगाही जैसे संगीन अपराध सामिल है लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर बेठे बेठे अपने जुर्म की साम्राज्य चला रहा है दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहाँ लॉरेंस की शूटर मौजूद है लॉरेंस के गैंग में लगभग 700 se ज्यादा शूटर मौजूद है अभी हाल ही में मुंबई के नामी नेता बाबा सिद्दीकी कि हत्या भी लॉरेंस के गुर्गे ने किया था फ़िलहाल लॉरेंस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है