The Vocal Bharat

क्यूँ , कब और कैसे बना इतना बड़ा गैंगस्टर ‘लॉरेंस विश्नोई ‘

BY. Aamir iqbal

लॉरेंस बिश्नोई ये नाम भारत के कुख्यात अपराधियों के लिस्ट में शामिल है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश इसके आतंक से परेशान है 22 फरवरी 1992 को पंजाब के शहर फजिल्लका में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई के पिता लाविंदर सिंह एक पुलिस कांस्टेबल थे लॉरेंस की माँ एक पढ़ी लिखी गृहणी है कहते हैं लॉरेंस की माँ ने उसका नाम इसलिए लॉरेंस रखी थी क्युकी लॉरेंस कि पैदा होने के बाद उसका कलर दूध जैसे सफेद था इसलिए उसका नाम लॉरेंस रखा गया , लॉरेंस एक क्रिस्चियन नाम है जिसका मतलब सफेद चमकने वाला होता है

Photo credit By. Bhaskar

वैसे तो लॉरेंस के परिवार के पास करोड़ों की खानदानी जमीन थी इसलिए लॉरेंस की परवरिश अच्छी तरह की हुई थी लॉरेंस ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत फजिल्लका से ही किया था मगर आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चला गया जहां उसने डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया कहा जाता है की लॉरेंस बिश्नोई जुर्म कि दुनिया में यही पाव रखा था

लॉरेंस बिश्नोई का अपराध की दुनिया में शुरुआत

लॉरेंस बिश्नोई ने यूनिवर्सिटी में होने वाली छात्र इलेक्शन में अध्यक्ष पद के लिए खड़ा हुआ था मगर उस इलेक्शन में उसकी हार हो गयी थी जिसकी वजह से कॉलेज के दोनों गुटों में लड़ाई हो गयी जिसके दोरान लॉरेंस ने जितने वाले छात्र पर पिस्टल से गोली चला दिया जो जुर्म की दुनिया में इसकी पहली एंट्री मानी जाती है इसके बाद लॉरेंस जुर्म की इस दलदल में जाता ही चला गया

फिल्मस्टार को धमकियां

2018 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारने की धमकी और 2022 में पंजाबी सिंगर मुसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस का नाम देश के हर कोई जानने लगा 32 वर्षीय लॉरेंस पर अबतक लगभग 70 se ज्यादा केस चल रहा है जिसमें हत्या, उगाही जैसे संगीन अपराध सामिल है लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर बेठे बेठे अपने जुर्म की साम्राज्य चला रहा है दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहाँ लॉरेंस की शूटर मौजूद है लॉरेंस के गैंग में लगभग 700 se ज्यादा शूटर मौजूद है अभी हाल ही में मुंबई के नामी नेता बाबा सिद्दीकी कि हत्या भी लॉरेंस के गुर्गे ने किया था फ़िलहाल लॉरेंस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की 10 सबसे खतरनाक नदियां जानिए सोनू सूद की कमाई के तरीके: किन किन चेज से कमाई करते हैं Samsung galaxy s25 ultra इस दिन होगी लॉन्च, जोड़े है कई नई फ्यूचर देखिये बिपाशा बसु के 10 सबसे बेहतरीन फिल्में देखिए क्रिकेट इतिहास का 10 सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाडियों का लिस्ट, भारत के धाकर बल्लेबाज भी है शामिल दिलजीत दोसांझ से जुड़ी ये रोचक बातें नहीं जानते ज्यादा लोग देखिए कितने पढ़े-लिखे है बॉलीवुड के ये स्टार किड्स A.R Rehman से जुड़ी कुछ ऐसी बातें नहीं जानते ज्यादा लोग नीतीश कुमार के बारे में 12 ऐसी बात जो नहीं जानते होंगे आप जसप्रीत बुमराह से जुड़ी कुछ रोचक बातें; नहीं जानते ज्यादा लोग