ऐक्टर राजपाल यादव के घर पर लगा ताला, बैंक वालों ने किया करोडों की संपत्ति सील

ऐक्टर राजपाल यादव के करोड़ों की संपत्ति को बैंक वालो ने सील कर दिया है कचहरी ओवरब्रिज के पास वाली संपत्ति जो कि एक मार्बल की दुकान के लिए किराये पर दे रखा है बैंक वालों ने उस घर मे लगे तालों पर सील लगा दी है

photo credit by. Aaj Tak

विस्तार से

ऐक्टर राजपाल यादव ने मुंबई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लोन अदा नहीं किया जिसपर बैंक के अधिकारियों ने अभिनेता राजपाल यादव के सेठ इंक्लेव कॉलोनी में करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया गया है आपको बता दूं कि राजपाल यादव ने किसी फिल्म के निर्माण करने लिए ये लोन उठाया था लोन की राशि कुल तीन करोड़ थी
अभिनेता राजपाल यादव के माता पिता के नाम पर बनी श्री नौरांग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस मे फिल्म को बनाया गया था आपको बता दे ये प्रोडक्शन हाउस राजपाल की पत्नि के नाम पर है
इस फिल्म में शाहजहांपूर के सारे ऐक्टर ने काम किया था इस फिल्म मे मुख्य भूमिका में ओमपुरी or राजपाल दिखाई दिए थी बैंक से लोन लेने के लिए गारंटी के तोर पर राजपाल ने अपने पिता के नाम से जमीन और भवन को बंधक बनाया था लोन अदा नहीं करने पर बैंक वालों ने थाना सदर बाजर से पत्र लिख कर फोर्स की मांग की थी बाद मे बैंक वालों ने बगैर पुलिस को साथ लिए गोपनीय तरीके से ऐक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया है आपको बता दूँ कि राजपाल यादव की ये 3 करोड़ की लोग बढ़ कर 11 करोड़ तक  पहुंच  गयी  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *