ऐक्टर राजपाल यादव के करोड़ों की संपत्ति को बैंक वालो ने सील कर दिया है कचहरी ओवरब्रिज के पास वाली संपत्ति जो कि एक मार्बल की दुकान के लिए किराये पर दे रखा है बैंक वालों ने उस घर मे लगे तालों पर सील लगा दी है
विस्तार से
ऐक्टर राजपाल यादव ने मुंबई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लोन अदा नहीं किया जिसपर बैंक के अधिकारियों ने अभिनेता राजपाल यादव के सेठ इंक्लेव कॉलोनी में करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया गया है आपको बता दूं कि राजपाल यादव ने किसी फिल्म के निर्माण करने लिए ये लोन उठाया था लोन की राशि कुल तीन करोड़ थी
अभिनेता राजपाल यादव के माता पिता के नाम पर बनी श्री नौरांग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस मे फिल्म को बनाया गया था आपको बता दे ये प्रोडक्शन हाउस राजपाल की पत्नि के नाम पर है
इस फिल्म में शाहजहांपूर के सारे ऐक्टर ने काम किया था इस फिल्म मे मुख्य भूमिका में ओमपुरी or राजपाल दिखाई दिए थी बैंक से लोन लेने के लिए गारंटी के तोर पर राजपाल ने अपने पिता के नाम से जमीन और भवन को बंधक बनाया था लोन अदा नहीं करने पर बैंक वालों ने थाना सदर बाजर से पत्र लिख कर फोर्स की मांग की थी बाद मे बैंक वालों ने बगैर पुलिस को साथ लिए गोपनीय तरीके से ऐक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया है आपको बता दूँ कि राजपाल यादव की ये 3 करोड़ की लोग बढ़ कर 11 करोड़ तक पहुंच गयी है
More Stories
बिहार उपचुनाव हारने के बाद खुल कर गरजे तेजस्वी बोले – भाजपा के सामने झुक गए नीतीश
Bihar News: नीतीश कुमार का ग्रामीण इलाकों को 8837 करोड़ की बड़ी सौगात, सड़को का हाल होगा बेहतर
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का कहर सांस लेना हुआ मुस्किल, हफ्ते भर में AQI हुआ दोगुना