फिलिस्तीन के गाजा के खान यूनिस शहर से लोगों से फिर से खाली कराए जा रहे है इजरायली सेना ने फिर से हवाई हमला करना शुरू कर दी है पिछले कई महीनों से चली आ रहीं ये युद्ध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है दोनों तरफ से कोई भी झुकने की नाम नहीं ले रहा इजरायली सेना के तरफ से मैसेज मिलती ही जैसे की हरकम्प मच गया हो बुजुर्ग, बच्चे, महिला, नौजवान सब के सब अपने अपने जान बचाने के लिए तुरंत अपना समान लेकर निकल पड़े है कोई पैदल तो कोई साइकिल पर तो कहीं अपने छोटे छोटे बच्चों को गोद में लिए माँ पैदल ही चल पड़ी
दरअसल इजराइली सेना की तरफ से ऑडियो संदेश लोगों तक पहुंची जिसमें कहा गया की जल्द से जल्द लोगों को अपने अपने छोड़ने है इजराइली एयर फोर्स कभी भी हमला कर सकती है इसके बाद लोगों को अपनी घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा वही आई डी एफ का बड़ा आरोप सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस्लामिक जेहादियों ने 20 रॉकेट दागी जिसमें किसी भी तरह की नुकसान नहीं हुआ इसके तुरंत बाद इजराइली सेना ने उनके कई ठिकानों पर पूरी रात बमों की बारिश कर दी इस हमले में फिलिस्तीन के 9 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई है और एक बड़ी संख्या मे लोगों की घायल होने की भी खराब सामने आई हैतकरीबन 9 महीनों से चल रहीं ये युद्ध में फिलिस्तीन की तरफ से लगभग 38 हजार लोग मारे जा चुके है वही इजराइली के 1200 लोगों की जान गई है और 250 लोगों को फिलिस्तीनी लड़ाकुओं ने बंधक बना लिया था जिसमें से कुछ बंधकों को रिहा कर दिया गया मगर अब भी इजराइल के 150 लोग फिलिस्तीनी लड़ाकू के कब्जे में है
More Stories
बिहार उपचुनाव हारने के बाद खुल कर गरजे तेजस्वी बोले – भाजपा के सामने झुक गए नीतीश
Bihar News: नीतीश कुमार का ग्रामीण इलाकों को 8837 करोड़ की बड़ी सौगात, सड़को का हाल होगा बेहतर
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का कहर सांस लेना हुआ मुस्किल, हफ्ते भर में AQI हुआ दोगुना