The Vocal Bharat

फिलिस्तीन के गाजा के खान यूनिस शहर से लोगों से फिर से खाली कराए जा रहे है इजरायली सेना ने फिर से हवाई हमला करना शुरू कर दी है पिछले कई महीनों से चली आ रहीं ये युद्ध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है दोनों तरफ से कोई भी झुकने की नाम नहीं ले रहा इजरायली सेना के तरफ से मैसेज मिलती ही जैसे की हरकम्प मच गया हो बुजुर्ग, बच्चे, महिला, नौजवान सब के सब अपने अपने जान बचाने के लिए तुरंत अपना समान लेकर निकल पड़े है कोई पैदल तो कोई साइकिल पर तो कहीं अपने छोटे छोटे बच्चों को गोद में लिए माँ पैदल ही चल पड़ी

Photo credit by. Al Jajeera

दरअसल इजराइली सेना की तरफ से ऑडियो संदेश लोगों तक पहुंची जिसमें कहा गया की जल्द से जल्द लोगों को अपने अपने छोड़ने है इजराइली एयर फोर्स कभी भी हमला कर सकती है इसके बाद लोगों को अपनी घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा वही आई डी एफ का बड़ा आरोप सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस्लामिक जेहादियों ने 20 रॉकेट दागी जिसमें किसी भी तरह की नुकसान नहीं हुआ इसके तुरंत बाद इजराइली सेना ने उनके कई ठिकानों पर पूरी रात बमों की बारिश कर दी इस हमले में फिलिस्तीन के 9 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई है और एक बड़ी संख्या मे लोगों की घायल होने की भी खराब सामने आई हैतकरीबन 9 महीनों से चल रहीं ये युद्ध में फिलिस्तीन की तरफ से लगभग 38 हजार लोग मारे जा चुके है वही इजराइली के 1200 लोगों की जान गई है और 250 लोगों को फिलिस्तीनी लड़ाकुओं ने बंधक बना लिया था जिसमें से कुछ बंधकों को रिहा कर दिया गया मगर अब भी इजराइल के 150 लोग फिलिस्तीनी लड़ाकू के कब्जे में है